बैलगाड़ी पर बंधी रस्सी पर लटका मिला शराबी वृद्ध

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। शराब पीने के आदी वृद्ध का शव मंगलवार सुबह बैलगाड़ी से बंधी रस्सी के फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची, मामला संदिग्ध नजर आने पर जांच के लिये एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच के बाद घटनाक्रम आत्महत्या का होना सामने आया है। घट्टिया थाना एसआई अलकेश डांगी ने बताया कि ग्राम जलवा में एक वृद्ध का शव बैलगाड़ी पर बंधी रस्सी पर लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। गाड़ी के बैल बांधने वाले सिरे पर रस्सी बंधी थी। लटके वृद्ध के पैर जमीन पर टिके थे। संदेह होने पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। शव को रस्सी के फंदे से निकाला गया। जांच के दौरान सामने आया कि मृतक शंकरलाल पिता भैरूलाल सूर्यवंशी 50 वर्ष ग्राम जलवा का रहने वाला है। वह शराब पीने का आदी हो चुका था। उसकी पत्नी भी छोड़ कर जा चुकी थी। अकेला रहता था। एफएसएल टीम ने पाया कि मामला फांसी लगाने का है। मौके से शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। रिश्तेदारों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये सौंपा गया है।
बंद मकान से मिली वृद्ध की लाश
मंगलवार दोपहर को महाकाल थाना पुलिस ने रविशंकर नगर के एक बंद मकान से वृद्ध की लाश दरवाजा तोड़ने के बाद बरामद की। मृतक दिनेश पिता स्व. घासीलाल सोनी 57 वर्ष था। एसआई जितेन्द्र सिंह झाला ने बताया कि मृतक दिनेश कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, मकान में अकेला रहता था। उसका भाई सुनील सोनी ढांचा भवन में निवास करता है। वह सुबह-शाम देखरेख के लिये आता था। मंगलवार दोपहर वह घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी थी। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथमदृष्ता मौत बीमारी से होना प्रतित हो रही थी। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।

Author: Dainik Awantika