बेटे से कहा जीना नही चाहता हूं और खा लिया जहर

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। ई-रिक्शा चलाने वाले चालक ने सोमवार शाम बेटे से कहा कि जीना नहीं चाहता हूं, उसने बेटे को जहर की पुड़िया दिखाई, बेटे ने समझाने का प्रयास किया और पुड़िया छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन चालक पिता ने जहर गटक लिया। उसे अस्पताल लाया गया, जहां रात में उसकी मौत हो गई।
एमआर-5 मार्ग तिरूपतिधाम कालोनी में रहने वाले राजकरण पिता गोपीलाल शर्मा 52 वर्ष को सोमवार देर शाम परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि राजकरण कुछ माह से ई-रिक्शा चला रहा था। उसे खून की कमी थी, प्लेटलेट्स कम हो जाते थे। वह बीमारी से परेशान हो चुका था। शाम को बेटे गौरव से बोला था कि जीना नहीं चाहता हूं। जहर की पुड़िया दिखाई थी। लेकिन राजकरण ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मामले में चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika