30 सेकेंड का वीडियो बनाकर गले में डाला फंदा
उज्जैन। ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाले युवक का सोमवार सुबह फंदे पर लटका शव मिला। माता पिता पीथमपुर गये हुए थे, फोन रिसिव नहीं होने पर उन्होने पड़ोसियों को घर भेजा था। मृतक के पास से मोबाइल मिला है, जिसमें फंदा गले में डालने से पहले बनाया गया 30 सेकेंड का वीडियो मिला है।
इंगोरिया टीआई पृथ्वीसिंह खलाटे ने बताया कि सुबह 9 बजे के लगभग सूचन मिली थी कि ग्राम बलेड़ी में रहने वाले नीरज पिता दिनेशचंद्र पाठक 22 वर्ष ने घर का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली है। पुलिस जांच के लिये पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा गया। मृतक के पास कोई सुसाइडनोट नहीं मिला, उसका मोबाइल चैक करने पर उसमें एक 30 सेकेंड का वीडियो मिला। जो ाुद मृतक ने फंदा गले में डालने से पहले बनाया था। वीडियो में उसका कहना था कि जिंदगी से परेशान हो गया हूं। आगे कैसे कटेगी पता नहीं, मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं किसी को परेशान नहीं किया जाएं। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों से पूछताछ की गई तो पिता ने बताया कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्यून है। उनका एक बेटा पीथमपुर में काम करता है। कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब थी, जिसके चलते दोनों पति-पत्नी बेटे को देखने गये हुए थे। रात से नीरज फोन नहीं उठा रहा था। पड़ोसी को देखने भेजा था, दरवाजा बंद था। पुलिस ने मर्ग कायम जांच में लिया है। पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किसी को सेंड किया था कि नहीं।