10वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जायेगा कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को सामूहिक योग कार्यक्रम सुव्यवस्थित आयोजित करने के निर्देश दिये

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। 10वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार 21 जून को मनाया जायेगा। सामूहिक योग कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में शाम को अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि सामूहिक योग कार्यक्रम सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाये।नोडल आयुष विभाग एवं नगर निगम-सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सौंपे गये विविध कार्य योग दिवस के एक दिन पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। सामूहिक योग दिवस के नोडल आयुष विभाग एवं नगर निगम है। योग स्थल पर योगाभ्यास करने वालों में गेप का ध्यान रखा जाये। इसे सेक्टर में विभाजित कर व्यवस्थित योग दिवस मनाया जाये। सम्बन्धित विभागों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन भलीभांति सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने बैठक में मंच संचालन, व्यवस्था, आमंत्रण आदि कार्य समय पर सुव्यवस्थित किया जाये।इन विभागों को सौंपी जिम्मेदारी-बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजाभाऊ महाकाल स्टेडियम दशहरा मैदान पर जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस सामूहिक योग कार्यक्रम को व्यवस्थित मनाये जाने के लिये नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, पीएचई, विद्युत, खाद्य, आयुष, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों को विविध कार्य सौंपे हैं।सामुहिक योग का प्रतिपल कार्यक्रम- बैठक में बताया गया कि सामूहिक योग कार्यक्रम का पल-प्रतिपल समय निम्नानुसार रहेगा- योग दिवस पर सहभागी की उपस्थिति प्रात: 6 बजे से पूर्व, अतिथिगण का आगमन 6 बजे, अतिथिगण का उद्बोधन 6.02 बजे, मुख्य कार्यक्रम के अतिथियों के उद्बोधन का सीधा प्रसारण 6.10 बजे, सामान्य योगाभ्यास 7 से 7.45 बजे तक होगा और अन्त में आभार एवं कार्यक्रम का समापन प्रात: 7.50 बजे किया जायेगा। दसवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को शिक्षण संस्थाओं के छात्रों आदि रहेंगे। सामूहिक योग कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा निर्धारित क्रम एवं प्रोटोकाल अनुसार एकसाथ योगाभ्यास करेंगे। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।