उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीटीस 1.0 और सीटीस 2.0 प्रोग्राम का एएफडी एवं एनईयुए की टीम ने किया दौरा*
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन: फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी) एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनईयुए) की टीम सोमवार के दिन उज्जैन पहुची। श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर श्री महाकाल महालोक का भ्रमण किया। विजिट की शुरूआत से पूर्व मेला कार्यालय स्थित उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में श्री नीरज पांडे, अधीक्षण अभियंता यूएससीएल, श्रीमति आरती खेडेकर, डीसी एसबीएम द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से उज्जैन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सीटीस 2.0 की कार्य परियोजना पर विस्तृत जानकारी दी गई । प्रेजेंटेशन के पश्चात् एएफडी की टीम द्वारा सीटीस 1.0 एवं सीटीस 2.0 के प्रोजेक्ट साइट्स का विजिट किया गया। विजिट के पश्चात् श्री नीरज कुमार सिंह, उज्जैन कलेक्टर, चेयरमैन यूएससीएल, श्री आशीष पाठक निगमायुक्त एवं कार्यकारी निदेशक यूएससीएल, के साथ प्रतिनिधियों ने परियोजनाओं की प्रगति और भावी योजनाओं पर चर्चा की।
इस बैठक और दौरे का मुख्य उद्देश्य उज्जैन स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा करना और आगामी सीटीस 2.0 परियोजना के सफल कार्यान्वयन के लिए रणनीतियाँ बनाना था। यह सहयोग उज्जैन को एक स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एएफडी (फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी) से सुश्री लीज ब्रूइल कंट्री डायरेक्टर, श्री फैब्रिस जुक्वोइस टीम टास्क लीडर (फ्रांस), सुश्री जस्टीन प्लॉरडे-देहौमोंट ईएंडएस विशेषज्ञ (फ्रांस), सुश्री डायने बिट्टार सेक्टर पोर्टफोलियो मैनेजर (भारत), श्री अमित गोस्वामी ईएंडएस कंसल्टेंट (भारत), एनईयुए (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स) से श्री बिबेक जोत सिंह संधु प्रोग्राम मैनेजर सीटीस, सुश्री मानषी सिंह सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर सीटीस एवं यूएससीएल की टीम मोजूद रही।