नगरीय क्षेत्र मे वृहद स्तर पर होगा पौधारोपण*

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैनः उज्जैन नगरीय क्षेत्र मे वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा जिसमे फलदार पौधे सहिज औषधिय पौधे लगाये जायेगे। झोन स्तर पर इस हेतु कार्यवाही की जा रही है ।
यह निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने एक बैठक मे दिये श्री पाठक ने सभी उपायुक्त को झोनवार पौधारोपण की तैयारी करने को कहा तथा यह भी बताया कि पौधारोपण के लिए स्थान चिन्हित कर लिया जाये शिप्रा किनारे नृसिंह घाट, लालपुल तक पौधारोपण किया जा सकता है
बैठक मे नालों पर से अतिक्रमण हटाये जाने तथा जर्जर भवनो को हटाने पर भी चर्चा की गई आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कहा कि नालों पर अतिक्रमण हटाने एवं नालों की सफाई वर्षाकाल पुर्व सुनिश्चित की जाये।
टेण्डर पर चर्चा करते हुए कहा कि कितने टेण्डर खुल गये है उनकी वस्तुस्थिति क्या है अवगत कराया जाये तथा कितने टेण्डरो मे वर्क आर्डर हो गये स्थिति स्पष्ट करें
बैठक मे उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती कृतिका भीमावत, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्रीमती पुजा गोयल, कार्यपालन यंत्री श्री पीयुष भार्गव, श्री पीसी यादव, श्री जगदीश मालवीय सहित समस्त झोनल अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।
सहायक आयुक्त (जनसम्पर्क)
नगर पालिक निगम उज्जैन