गणतंत्र दिवस पर अमेज़न के टीशर्ट और जूते पर छापा तिरंगा,
राष्ट्रध्वज का अपमान, गृहमंत्री मिश्रा ने दिया एफआईआर का निर्देश
ब्रह्मास्त्र भोपाल। गणतंत्र दिवस से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न एक बार फिर विवादों में घिर गया है।इसका कारण तिरंगे वाली टी-शर्ट और जूते है, जिसका सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बड़ा एक्शन लिया है और कंपनी पर एफआईआर के निर्देश दिए है।
आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमेज़न के खिलाफ एफआईआर की जाएगी। इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए है। साथ ही कहा कि देश और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमेजॉन-फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स कंपनी को अपनी साइट और स्क्रीन से नशीली वस्तुओं और घातक चीजों को लेकर कार्रवाई की थी।