पटवारी यादव को हल्के में जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बड़नगर। बड़नगर-केसूर मार्ग पर ग्राम जलोदिया के समीप मंगलवार दोपहर को अज्ञात चार पहिया वाहन ने दो पहिया वाहन अपने हल्के के ग्राम पीपलू जा रहे पटवारी को टक्कर मार दी। टक्कर में पटवारी और उसके पीछे बैठे कोटवार दोनो को गंभीर चोटे आई। घायलों को उपचार के लिए बड़नगर शासकीय अस्पताल लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद पटवारी उपचार के लिए उज्जैन निजी अस्पताल एवम कोटवार देवास के अमलतास अस्पताल चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी योगेश एवम ग्राम कोटवार राधेश्याम पिता मुन्नालाल दो पहिया वाहन से हल्के के ग्राम पीपलू जा रहे थे। ग्राम जलोदिया के समीप सामने से तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पटवारी योगेश के बाएं हाथ में मल्टी फ्रेक्चर और कोटवार राधेश्याम के पैर में फ्रेक्चर हो गया और दोनों गंभीर घायल हो गए। उक्त घटना के बाद तहसील के पटवारियों में रोष है और उनका कहना है कि पटवारियों पर राजस्व कार्यो के साथ-साथ अन्य कार्यों का अत्यधिक बोझ होने के कारण वे मानसिक दबाव में दुर्घटना का शिकार हो रहा है। पूर्व में भी कई पटवारी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। उक्त समस्याओं को लेकर पटवारी कई बार आंदोलन एवम कलमबंद हड़ताल भी कर चुके हैं।