आर्यिका सुनयमती माताजी ने दी चातुर्मास की स्वीकृति

इंदौर। गुमाश्ता नगर जैन मंदिर में विराजित आर्यिका सुनयमती माताजी और क्षुल्लक सुपर्व सागर, क्षुल्लिका सूधन्यमति माताजी ससंघ को बीसपंथी दिगंबर जैन मंदिर मल्हारगंज के पदाधिकारियों द्वारा चातुर्मास का निवेदन बुधवार को किया गया। जिसे माताजी ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर बीस पंथी मंदिर कमेटी के प्रमुख राजेश पंड्या, अजयपाल टोंग्या, धर्मेंद्र पाटनी, भरत काला उपस्थित थे। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इंदौर में प्रथम चातुर्मास नेमी नगर जैन कालोनी में चातुर्मास की घोषणा हो चुकी है। आज यह विधिवत दूसरे चातुर्मास की घोषणा हुई है। समाज को इस चातुर्मास से बहुत फायदे है। लगभग चार माह धर्म की गंगा बहेगी। समाज को बहुत पुण्य अर्जन करने के अवसर प्राप्त होंगे।

Author: Dainik Awantika