केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई। केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी न्यायिक हिरासत बुधवार को खत्म हो गई। केजरीवाल को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से न्यायिक हिरासत बढ़ाने का विरोध किया। कहा कि एऊ के पास ऐसा कोई तर्क नहीं है, जिसके आधार पर ज्यूडिशियल कस्टडी बढ़ाई जा सके। केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। 1 अप्रैल को वे तिहाड़ जेल भेजे गए।