कल से उज्जैन –भोपाल के बीच स्पेशल किराया स्पेशल ट्रेन

 

उज्जैन। शुक्रवार से उज्जैन एवं भोपाल के बीच स्पेशल किराए के साथ स्पेशल पेसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 5 जुलाई तक चलेगी। उज्‍जैन से भोपाल के लिए गाड़ी संख्‍या 09313/09314 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से भोपाल के लिए गाड़ी संख्‍या 09313/09314 उज्‍जैन-भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 09313 उज्‍जैन भोपाल स्‍पेशल 21 जून, 2024 से 05 जुलाई, 2024 तक उज्‍जैन से प्रतिदिन 20.00 बजे चलकर मक्‍सी(20.32/20.34), शुजालपुर(21.48/21.50), सीहोर(22.33/22.35) एवं संत हिरदाराम नगर(23.25/23.27) होते हुए 23.55 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09314 भोपाल उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर 22 जून, 2024 से 06 जुलाई, 2024 तक भोपाल से प्रतिदिन 00.40 बजे चलकर सीहोर(01.38/01.40), शुजालपुर(02.22/02.24), मक्‍सी(03.28/03.30) होते हुए 04.20 बजे उज्‍जैन पहुँचेगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है तथा मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्‍य श्रेणी का किराया लगेगा।