मंगलनाथ में भात पूजा के लिए भक्तों की कतार,साढ़े 3 लाख से ज्यादा की आय – भीड़ केे बावजूद श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन, मंत्री भी पहुंचे  

 दैनिक अवंतिका उज्जैन। ज्येष्ठ मास में प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में दर्शन के अलावा पूजन कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को सुबह से शाम तक भातपूजा सहित अन्य पूजन के लिए कतार लगी रही। इससे समिति को  साढ़े 3 लाख रुपए से अधिक की आय हुई है।   
मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने बताया समिति द्वारा भातपूजा एवं अन्य पूजन की शासकीय रसीद काटी जाती है। मंगलवार को दिनभर में विभिन्न पूजन के लिए 1350 रसीदें काटी गई जिससे 3 लाख 16 हजार 100 रुपए की आय हुई। वहीं बुधवार को भी मंदिर में पूजन के लिए लोग पहुंचे। दिनभर में 325 शासकीय रसीद काटी गई। जिससे समिति को 59 हजार 100 रुपए की आय हुई। मंगलवार, बुधवार को भीड़ के बावजूद समिति ने व्यवस्था कर सुगम दर्शन कराए। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मंगलनाथ के दर्शन करने पहुंचे और परिवार के साथ उन्होंने भातपूजा भी कराई। पंडित गोपाल शर्मा ने पूजन कराया। मंदिर के प्रशासक श्री पाठक ने मंत्री का दुपट्‌टे से सम्मान किया।
–