आईडीए का 1100 करोड़ रुपए का बजट पेश, हरियाली पर फोकस

 

वर्ल्ड कप चौराहे के पास 3 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा, एमआर10 चौड़ा होगा

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में 2024-25 के लिए 1135.58 करोड़ का बजट तय किया गया है। इसमें से खर्च 1093.32 करोड़ रुपए होना है। जबकि पिछले साल का बजट 6005 करोड़ रुपए और खर्च 3081.25 करोड़ रुपए था। आईडीए ने हरियाली पर फोकस किया है। बजट में 1100 करोड रुपए के कामकाज होने हैं। वर्ल्ड कप चौराहे के पास तीन एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनाया जाएगा। एम आर 10 रोड और चौड़ा किया जाएगा। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि एक तो मेट्रो के कारण जमीन घिर रही है वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक बहुत तेजी से बढ़ रहा है।