70 साल की महिला के साथ दुष्कर्म

उज्जैन। 70 साल की महिला के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम की जांच जीआरपी थाना पुलिस कर रही है। मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है वृद्ध का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

 

गुना की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुछ समय पहले अपने बेटे के साथ उज्जैन आ गई थी। माधव नगर रेलवे स्टेशन परिसर के खुले स्थान में अपना डेरा डालकर रह रही है। बेटा मजदूरी का काम करने लगा है। 19 जून की सुबह माधव नगर रेलवे स्टेशन पर रात बिताने के बाद बुजुर्ग महिला शौच के लिए समीप साइकिल स्टैंड के पास टूट चुके रेलवे के मकान तक पहुंची थी। तभी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ मुंह दबाकर जबरदस्ती की गई। घटना का पता चलने पर पुत्र मां को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन उसे थाने जाने के लिए कहा गया। वह कुछ समझ नहीं पा रहा था। जिला अस्पताल पुलिस चौकी को मामले की जानकारी लगी तो जीआरपी थाने को सूचना दी गई। अस्पताल पुलिस चौकी पहुंची जीआरपी की टीम बुजुर्ग महिला और उसके पुत्र को थाने लेकर पहुंची जहां घटनास्थल की जांच के बाद बुधवार शाम को मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया। आज सुबह जीआरपी ने बुजुर्ग महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। जीआरपी थाना पुलिस का कहना था कि जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika