टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़े लाखों की अल्ट्रोज कार
उज्जैन। टाटा शोरुम पर पहुंचे 2 शातिर बदमाश फिल्मी अंदाज में लाखों रुपये कीमत की कार चालक को चकमा देकर ले उड़े। चालक दोनों की हरकत देख हक्का-बक्का रह गया। अब पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों का सुराग तलाश रही है।
आगररोड सांघी ब्रदर्स टाटा शोरुम पर मंगलवार शाम 2 व्यक्ति अल्ट्रोज कार खरीदने के लिये पहुंचे थे। दोनों ने शोरुम पर पहले अल्ट्रोज के मॉडल देखे। मैनेजर ने उन्हें 6 लाख से 9 लाख तक के मॉडल दिखाये। 7 लाख के लगभग का मॉडल पसंद करने के बाद दोनों ने टेस्ट ड्राइव के लिये कहा। मैनेजर ने अपने चालक विष्णु पिता भगीरथ को ड्राइव कराने के लिये दोनों के साथ भेजा। आगररोड से उन्हेल रोड़ होते हुए तीनों साडू माता की बावड़ी से इंदौर की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। इस दौरान ड्राइव कर रहे व्यक्ति ने पीछे पहिये में हवा कम होने का झांसा दिया। चालक विष्णु नीचे उतारा और हवा चैक करने लगा। तभी ड्राइव कर रहे व्यक्ति रफ्तार तेज कर दी।
चालक ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गये। चालक हक्का-बक्का रह गया। उसने तत्काल शोरुम पर सूचना दी और डायल हडें्रड पर कॉल किया, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। फिल्मी अंदाज में उड़ाई गई कार की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना टीआई जितेन्द्र भास्कर, एसआई यादवेन्द्र परिहार टीम के साथ शोरुम पहुंचे। वहां लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। वहीं मैनेजर से दोनों बारे में जानकारी ली गई।