स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव मनाया
बिछड़ौद। स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव के तहत ‘भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत उपअध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर ने बच्चों का आव्हान किया कि वे अनुशासन में रहे अपने गुरु जन की आज्ञा का पालन करें। मुख्यमंत्री के द्वारा बच्चों के हित में जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपना भविष्य संवारे एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक बालक बालिका एक पौधा अवश्य लगायें एवं उसकी देखभाल करें। पौधे वे स्वयं उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री वॉल एवं विद्यालय के सीएम राइस बनाए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करने एवं निराकरण हेतु आश्वस्त किया। श्रीमती शिवानी कुंवर ने बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं उन्हें कोर्स पुस्तकें वितरित की। विद्यालय की कंप्यूटर लैब के उचित रखरखाव पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ईश्वर शर्मा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, भूपेंद्र सिंह, मुरलीधर शर्मा का स्वागत किया।