स्कूल चले हम: अभिभावक और शिक्षकों की बैठक
शाजापुर। स्कूल चलें हम अभियान के प्रथम चरण के द्वितीय दिवस बुधवार को शालाओं में शालेय गतिविधियों पर चर्चा, शैक्षणिक कैलेंडर, विद्यार्थियों की अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया को लेकर विभिन्न स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में आयोजित की गई। इस दौरान सभी शालाओं में राज्य शासन की ओर से संबोधित पत्र का वितरण अभिभावकों को किया गया। वहीं जनशिक्षा केंद्र उमावि क्रमांक 2 एवं एमएलबी केंद्र अंतर्गत प्रावि तेलीवाड़ा में कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी, विद्यार्थियों को बैग का वितरण किया गया। माध्यमिक विद्यालय महालक्ष्मी, एमएलबी मावि में जनशिक्षक लोकेश राठौर, जगदीश भावसार ने अवलोकन कर कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेंडर निर्माण कर आयोजन में सहभागिता की। इस दौरान शालाओं में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी विद्यालय द्वारा किया गया।