शहर में कोरोना ने फिर लगाया शतक
उज्जैन। 1 दिन की राहत के बाद कोरोना ने फिर शतक लगाया है। जिले की 5 तहसीलों सहित 160 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरी लहर में कोरोना शहर में सबसे अधिक लोगों को अपना शिकार बना रहा है। देर रात जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में शहर के 121 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले की तहसीलों में शामिल तराना 18, महिदपुर 9, खाचरौद 6, घटिया 3, बडऩगर 2 और एक ग्रामीण क्षेत्र का संक्रमित 2056 सैंपल की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं। सोमवार को कोरोना से राहत महसूस की गई थी। दूसरे दिन है फिर जिले में 160 लोग पॉजिटिव होना सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1686 एक्टिव मरीजों में से 1654 का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है। सोमवार को जहां स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 203 रहा था वहीं मंगलवार को 115 लोग कोरोना की जंग जीत कर होम आइसोलेशन से बाहर आए हैं। शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह लोगों की लापरवाही होना सामने आ रहा है। शहरवासी अभी गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते बच्चे भी संक्रमित होने लगे हैं। तीसरी लहर में संक्रमण के लक्षण गंभीर नहीं होने और लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर प्रशासन भी अब गंभीर नजर नहीं आ रहा है। कुछ क्षेत्रों में बिना मास्क लोगों की धरपकड़ कर जुर्माना वसूला जा रहा है लेकिन पहली और दूसरी लहर जैसे सख्त हालात दिखाई नहीं दे रहे हैं। लोगों के दिलों दिमाग से भी अब कोरोना का भय निकल चुका है।