महाकाल में नाग-नागिन चढ़ाने के श्रद्धालु से 500 रुपए ले लिए

उज्जैन। महाकाल मंदिर में पंडे-पुजारियों के सहयोगी गड़बड़ी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब एक पुजारी के सहयोगी ने बाहर से आए श्रद्धालु से नाग-नागिन का बनावटी जोड़ा चढ़ाने के नाम पर 500 रुपए नकद ले लिए।
मामले की शिकायत जब मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ तक पहुंची तो सीसी टीवी फुटेज के जरिए चेक कराया तो उक्त घटना सही पाई गई। प्रशासक ने पुजारी के सहयोगी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर उसे मंदिर आने से ही प्रतिबंधित कर दिया। प्रशासक धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की उन तक शिकायत पहुंची थी जो कि जांच में सही पाई गई। इसके बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की है। इनमें पुजारियों के सहयोगी अनिकेत मिश्रा, आनंद पांडे सहित पुरोहित के सहयोगी राजेश शर्मा को मंदिर में श्रद्धालुओं से अव्यवहार करने की शिकायत पर प्रतिबंधित कर दिया है। प्रशासक धाकड़ ने कहा कि मंदिर में नियम विरूद्ध कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति को उसे छोड़ा नहीं जाएगा।