उज्जैन के चार पोस्ट ऑफिस में बन रहे आधार,अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे-जनता की सुविधा के लिए देवास गेट पोस्ट आफिस में 12 घंटे काम
दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन शहर के प्रमुख पोस्ट ऑफिस इन दिनों आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। लोगों को कोई परेशानी तो नहीं आ रही यह देखने के लिए विभाग के डिप्टी सुपरिटेंडेंट के एस पंवार अधिकारियों के साथ इनका निरीक्षण करने पहुंच गए।
पोस्ट ऑफिस उज्जैन के मीडिया प्रमुख रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतीलाल नेहरू नगर, उज्जैन सिटी पोस्ट ऑफिस छत्री चौक, टावर स्थित व माधव नगर पोस्ट ऑफिस में आधार बनाने का कार्य सुबह 10 से 4 बजे तक किया जा रहा है। यह व्यवस्था विशेषकर नौकरीपेशा, कामकाजी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। उज्जैन मुख्य पोस्ट ऑफिस देवास गेट में तो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे के लिए आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।
पोस्ट ऑफिस उज्जैन के मीडिया प्रमुख रविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतीलाल नेहरू नगर, उज्जैन सिटी पोस्ट ऑफिस छत्री चौक, टावर स्थित व माधव नगर पोस्ट ऑफिस में आधार बनाने का कार्य सुबह 10 से 4 बजे तक किया जा रहा है। यह व्यवस्था विशेषकर नौकरीपेशा, कामकाजी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है। उज्जैन मुख्य पोस्ट ऑफिस देवास गेट में तो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक 12 घंटे के लिए आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।
आम जनता को आधार में बनाने
में किसी प्रकार की दिक्कत न आए
पंवार ने मौके पर जाकर आधार कार्ड बनाने में जुटी टीम से कहा कि आम जनता को किसी किस्म की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पंवार ने उज्जैन के मुख्य पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर आधार निर्माण का निरीक्षण किया। इस दौरान पोस्ट मास्टर उज्जैन मुख्य पोस्ट ऑफिस बीएस पडियार, शांतनु श्रीवास्तव, सुनील चौरसिया आदि उपस्थित रहे।