शुरू होगा राजनीतिक नियुक्तियों का दौर, उज्जैन में भी बैठे है मुंह धोकर कई नेता
उज्जैन। लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब बीजेपी संगठन और डॉ. मोहन यादव सरकार के बीच राजनीतिक नियुक्तियां करने के लिए बातचीत शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि नई सरकार के गठन के बाद से राज्य महिला आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, सूचना आयोग समेत अन्य संस्थाओं में अध्यक्ष से लेकर सदस्यों तक के पद रिक्त पड़े हैं। जिनसे इन संस्थाओं का काम प्रभावित हो रहा है। इन आयोगों में महीनों से प्रकरणों की सुनवाई लंबित पड़ी है। विपक्ष भी इन पदों के खाली रहने को लेकर सवाल उठाता रहा है। अब सरकार जल्द ही इन आयोगों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति करने जा रही है। इन पदों पर नियुक्ति को लेकर विचार मंथन का दौर का दौर शुरू हो गया है। संगठन ने अपने स्तर पर कुछ नाम चयनित किए हैं। वरिष्ठ नेताओं की सलाह के बाद सरकार की ओर से इनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएंगे। फिलहाल पार्टी के केंद्रीय संगठन के फैसलों पर प्रदेश के नेताओं की नजर है।
एडजस्ट करेगा। सूत्र बताते है कि इनमें से सबसे पहले राजेन्द्र भारती का नाम सामने आ रहा है क्योंकि वे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाते है।