खंडवा में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.6 रिएक्टर तीव्रता आंकी गई

 

घबराकर लोग घरों से बाहर निकले, सामान गिरने की भी खबर

खंडवा। खंडवा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र खंडवा से दस किलोमीटर रहा है। इससे किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, भूकंप के झटकों के डरकर लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
3.6 रिएक्टर भूकंप की तीव्रता आंकी गई। शहर से 10 किमी दूर रहा केंद्र। कंपन होते ही लोग एकदम घबराकर बाहर निकले। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उनके घरों में बर्तन बजने लगे। उसका कहना है कि हल्के-फुल्के सामान नीचे गिर पड़े।