योग दिवस पर न्यायाधीश एवं जनप्रतिनिधियों ने योग

ब्यावरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मॉडल स्कूल ब्यावरा में योग कार्यक्रम प्रधानमंत्री भारत सरकार के संदेश के साथ प्रारंभ हुआ, अथिति गणों में पूर्व राज्य मंत्री म प्र शासन बद्रीलाल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण दांगी आदि ने मा सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से ब्यावरा देहात थाना प्रभारी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ब्यावरा, स्कूल शिक्षा विभाग के दिलीप कुमार शर्मा इएड ब्यावरा, संकुल प्राचार्य राजगढ़ रोड, जनशिक्षक रामचरण वर्मा, दिनेश धनगर, जेएस लोदी, शा महा विद्यालय ब्यावरा के प्राध्यापक ,संस्था मॉडल के प्राचार्य एस के गुप्ता स्टाफ शिक्षक एवं स्थानीय महा विद्यालय एव शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चो सहित ब्लॉक शिक्षकों और अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था इएड कार्यालय के लोक सेवक मोहित मीना ने करवाई योग कार्यक्रम सुश्री सोना अवस्थी, ओम प्रकाश शर्मा एवं राजेश सक्सेना ने प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम सम्पन्न करवाया, कार्यक्रम का संचालन बीआरसी जीके दुबे ब्यावरा ने करते हुए अंत में मुख्य अथिति गणों का सम्मान पुष्पहार से करवाते हुए, अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया, रामनारायण दांगी वरिष्ठ भाजपा नेता ,जसवंत सिंह गुर्जर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव ने योग को प्रतिदिन करने हेतु प्रेरित किया,देश के नागरिकों को प्रधानमंत्री का उक्त कार्यक्रम से संदेश है,कि प्रतिदिन योग करने से स्वास्थ्य शरीर एवं मानसिकता से दिनचर्या निर्धारित होती हे जिससे कार्य क्षमता में विकास होता हे हमारे योग गुरु बाबा रामदेव को आज विश्व में आमंत्रित किया जा रहा अंत में कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों एव समस्त गणमान्य लोगों का आभार संस्था प्राचार्य एसके गुप्ता द्वारा किया गया ।
खाचरौद। योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के निदेर्शानुसार तहसील परिसर में योंग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रात:काल में तहसील विधि सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सोयब खान एंव न्यायाधीश पंकज भुटानी, अधिवक्ता संघ अध्क्ष प्रमोद देवड़ा,एजीपी रजनीश उपाध्याय व समस्त तहसील में पदस्थ न्यायिक कर्मचारीगणो द्वारा सामुहिक 45 मिनट योग किया गया। योग दिवस पर योग गुरू द्वारा सभी को योग से होने वाले लाभ आदि के बारे में विस्तार से बताया गया तथा नियमित योग करने के लिये प्रेरीत किया गया।
इसी प्रकार शासकीय हाईस्कुल नरसिंहगढ़ में योग शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत श्री नरेन्द्रगिरी महाराज एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमडीसी के सदस्य पप्पू पांचाल एंव राधेश्याम प्रजापत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती के माल्यापर्ण से हुआ उसके उपरांत अतिथियो का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। शासन के निदेर्शानुसार योग प्रोटोकॉल के अंर्तगत समस्त बच्चो को योग की क्रियॉए सुधीर शर्मा द्वारा करवाई गई। संत श्री नरेन्द्रगिरि ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग एक ऐसी क्रिया है जो आपको रोगो से मुक्त रखता है जो योग नियमित करते है स्वस्थ रहते है। कार्यक्रम का संचालन रामलाल मंडावलिया व आभार प्राचार्य सुनील सोनावा ने माना।
माकड़ोन
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय माकड़ौन मैं प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सोनी की अध्यक्षता में योग दिवस दिवस मनाया गया । अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सोनी ने कहा कि खुशहाल जीवन जीने के लिए हमें नियमित योग करना चाहिए, नियमित योग करने से शरीर की विभिन्न प्रकार की बीमारियों से हमें मुक्ति मिलती है, नियमित योग करने वाले व्यक्ति दीघार्यु भी प्राप्त करता है। डॉ नरेंद्र सरिया ने योग के विभिन्न आसनों पर चर्चा की और डॉ. शिवलाल मेवाड़ा ने बताया कि हमें हमारे दैनिक जीवन में रेगुलर योग करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है मन को शांति मिलती है कार्य करने में सुगमता होती है कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहें एवं सभी ने योग अभ्यास किया । यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रेम सूर्यवंशी जी द्वारा दी गई