छात्रा नियमित समय पर विद्यालय आएं व लक्ष्य निर्धारित करें- सुनीता परमार

तराना। सीएम राइज विद्यालय का दर्जा प्राप्त शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय तराना में भविष्य से भेंट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर परिषद तराना की अध्यक्ष सुनीता रूपेश परमार के द्वारा विद्यार्थियों की क्लास ली गई एवं विद्यालय को भेंट प्रदान की गई।नप अध्यक्ष परमार द्वारा छात्रों को सम्बोधित करते हुये आव्हान किया कि नियमित समय पर विद्यालय आएं, अपना लक्ष्य निर्धारित करें व अनुशासन का पालन करते हुये अपना अध्ययन करें। आपके विद्यालय ने न केवल विगत वर्षों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है बल्कि साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में भी विद्यालय प्रदेश में अग्रणी रहा है।इन्हीं उपलब्धियों के कारण शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय को जिले का नोडल स्कूल बनाकर लाइट हाउस का दर्जा दिया गया है ।सभी छात्रों को नवीन सत्र की शुभकामनायें देते हुए इस सत्र में भी अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने का आव्हान किया। विद्यालय के कबड्डी खिलाड़ियों को हो रही समस्या को देखते हुए नप अध्यक्ष परमार ने विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में कबड्डी की मैट भेंट करने की सहमति प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय सिंह चौहान ने स्वागत भाषण देकर विद्यालय की दैनिक व वार्षिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विक्रम सिंह परमार, संगीता यादव, सीमा सोलंकी एवं अंतिम वाला जैन ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी प्रदीप देवड़ा ने किया व आभार प्रदर्शन दिलीप सिंह सिसोदिया ने किया।