पुष्टिमार्गिय वैष्णव परिषद द्वारा फिल्म महाराज के विरोध मे ज्ञापन को सौंपा
ब्यावरा। अंर्तराष्ट्रीय पुष्टिमार्गिय वैष्णव परिषद युवा मंडल एवं महिला मंडल शाखा ब्यावरा द्वारा फिल्म महाराज के विरोध मे एक ज्ञापन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को फिल्म पर प्रतिबंधित करने हेतु स्थानीय अ पुष्टिमार्गिय वैष्णव परिषद द्वारा फिल्म महाराज के विरोध मे ज्ञापन को सौंपा
ब्यावरा। अंर्तराष्ट्रीय पुष्टिमार्गिय वैष्णव परिषद युवा मंडल एवं महिला मंडल शाखा ब्यावरा द्वारा फिल्म महाराज के विरोध मे एक ज्ञापन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को फिल्म पर प्रतिबंधित करने हेतु स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी को दिया गया। यह फिल्म हिंदू धर्म और भारतीय समाज के वैष्णव संप्रदाय धार्मिक गुरु महाराज श्री और आचार्य श्री की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से बनाई गई है ब्यावरा के वैष्णव जनो ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस फिल्म पर रोक लगाने हेतु एक ज्ञापन एसडीएम को दिया और शिकायत दर्ज़ कराकर अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमे ब्यावरा वैष्णवो के साथ साथ गोविंद दास मोदानी, गिरिराज करोड़िया, दामोदरदास गुप्ता भानेज, रामेश्वरदास पगारा, पुरुषोत्तम मोदानी, हरीश नटराज, पुरुषोत्तम भानेज, राधेश्याम चेलाजी, रामबाबू गुप्ता किल्ला, पुरुषोत्तम रनारा, गिरीश भानेज, गिरिराज पगारा, आशीष भानेज, संजय भार्गव, चंद्रेश भार्गव आदि वैष्णव जन शामिल हुये।नुविभागीय अधिकारी को दिया गया। यह फिल्म हिंदू धर्म और भारतीय समाज के वैष्णव संप्रदाय धार्मिक गुरु महाराज श्री और आचार्य श्री की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से बनाई गई है ब्यावरा के वैष्णव जनो ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस फिल्म पर रोक लगाने हेतु एक ज्ञापन एसडीएम को दिया और शिकायत दर्ज़ कराकर अपना विरोध प्रदर्शन किया जिसमे ब्यावरा वैष्णवो के साथ साथ गोविंद दास मोदानी, गिरिराज करोड़िया, दामोदरदास गुप्ता भानेज, रामेश्वरदास पगारा, पुरुषोत्तम मोदानी, हरीश नटराज, पुरुषोत्तम भानेज, राधेश्याम चेलाजी, रामबाबू गुप्ता किल्ला, पुरुषोत्तम रनारा, गिरीश भानेज, गिरिराज पगारा, आशीष भानेज, संजय भार्गव, चंद्रेश भार्गव आदि वैष्णव जन शामिल हुये।