कुएं में कूदे भानेज को बचाने पहुचा मामा भी डूबा
-तलाश में उतरे 2 युवक हुए बेहोश, देर रात निकाले शव
उज्जैन| कायथा में गुरुवार रात युवक ने कुएं में छलांग लगा दी, बचाने के लिए मामा कूदा तो वह भी गहराई में चला गया। दोनों के शव देर रात बाहर निकल गए।
कायथा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम साकरी में रहने वाला जीवन पिता रंजीत बागरी 30 वर्ष शराब पी रहा था। पत्नी ने उसे नशा करने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। जीवन ने पड़ोस में रहने वाले भंवर सिंह राजपूत के कुएं में छलांग लगा दी। जीवन को कुएं में कूदता देख उसे बचाने के लिए मामा ना राजाराम पिता जगन्नाथ बागरी 50 वर्ष की कुएं में कूद गया। दोनों नशे की हालत में थे जिसके चलते गहराई में चले गए। ग्रामीणों को दोनों के कुएं में डूबने की खबर मिली तो वह बचाने के लिए मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। देर रात दोनों के शव हुए से बाहर निकल गए। पुलिस के अनुसार कुएं में डूबे मामा भांजे को बचाने के लिए गांव के रहने वाले हाकम सिंह बागरी और अरुण बागरी भी कुएं में कूदे थे लेकिन ऑक्सीजन की कमी होने से दोनों बेहोश हो गए उन्हें ग्रामीणों की मदद बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती किया गया है।