छात्रों के साथ अन्याय करने वाली केंद्र सरकार को कोसा, किया सद्बुद्धि यज्ञ शहर कांग्रेस ने टॉवर चौक पर दिया धरना, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। नीट में बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 21 जून को शहर कांग्रेस द्वारा टॉवर चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ हुए अन्याय के लिए केंद्र सरकार को जमकर कोसा वहीं केंद्र सरकार को सद्बुध्दि की प्रार्थना के साथ सद्बुध्दि यज्ञ किया।
संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि धरने को तराना विधायक महेश परमार, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने छात्रों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ केंद्र सरकार को जमकर कोसा एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार की सद्बुद्धि हेतु यज्ञ किया। धरने में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, महेश सोनी, आजाद यादव, कमल पटेल, अजीत सिंह, माया त्रिवेदी, अभीषेक शर्मा, श्रवण शर्मा, मुजीब सुपारी, विरेंद्र गोसर, सतीश मरमट, हेमन्त गोमे, सुनील जैन, फिरोज पठान, शाकिर भाई खालवाले, दारासिंह राणा, ओम रामी, सपना सांखला, अंजू जाटवा, सोनिया ठाकुर, सबा कुरेशी, श्याम जटिया, असरार मामू, राजेंद्र राठौर, आनद मीणा, चुन्नी लाल धेर्या, चंदू यादव, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, मनोज त्रिवेदी, राहुल लोट, प्रकाश सोलंकी सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन पूर्व पार्षद देवव्रत यादव ने किया