मामला 15 करोड़ कैश आॅनलाइन सट्टा गेमिंग का एसआईटी जांच में सामने आये विदेश से जुड़े 2 लोगों के निकनेम
दैनिक अवन्तिका\ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। प्रदेश के सबसे बड़े आॅनलाइन सट्टा गेमिंग में 15 करोड़ कैश के साथ विदेशी करंसी मिलने के बाद जांच के लिये एसपी प्रदीप शर्मा ने एसआईटी गठित कर दी है। जिसमें विदेश से जुड़े 2 लोगों के निकनेम की जानकारी सामने आई है। मामले का मुख्य आरोपी सट्टा किंग और उसके 2 साथी 25 जून तक रिमांड पर है। संभावना है कि सट्टा गेमिंग के साथ अब हवाला कारोबार से जुड़े सुराग भी उजागर हो सकते है।
13-14 जून की रात एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और सायबर टीम ने 19 ड्रीम्स कालोनी के साथ मुसद्दीपुरा में दबिश देकर प्रदेश के सबसे बड़े आॅनलाइन सट्टा गेमिंग का पर्दाफाश किया था। मुसद्दीपुरा स्थित पियुष चौपड़ा के मकान से 11 बेग नोटों, विदेशी करंसी और चांदी की सिल्लियां से भरे बरामद किये गये थे। 19 ड्रीम्स कालोनी से 9 सट्टा पंटरों को हिरासत में लेकर 41 मोबाइल, 19 लेपटॉप और अन्य उपकरण जप्त हुए थे। 15 करोड़ कैश मिलने के बाद जांच के लिये ईडी, इनकम टैक्स टीम की गतिविधियां बढ़ गई थी। सट्टाकिंग पियुष चौपड़ा ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद सामने आया था कि आॅनलाइन सट्टा विदेशी वेबसाइड के माध्यम से चल रहा था और हवाला के जरिये लेनदेन किया जा रहा था। एसपी ने जांच के लिये एसआईटी गठित कर दी थी। जिसमें अब कई राज सामने आने लगे है। शुक्रवार को एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब तक 2 बार इनकम टैक्स की टीम उज्जैन आ चुकी है और आरोपियों के बयान दर्ज कर चुकी है। ईडी को भी जानकारी उपलब्ध कराई जा चुकी है। एसआईटी ने कुछ आॅडियों रिकार्डिंग सुनी है जिसमें कुछ निकनेम होना सामने आये है। जिसमें एक दुबई और दूसरा यूके का है। हमने सभी एजेंसी को पत्र लिखा है। जिनसे जानकारी मिलते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जांच में यह भी सामने आया था कि सट्टा गेमिंग के दौरान झूम मीटिंग ऐप और कुछ अन्य एप्लीकेशन द्वारा लाइव कनेक्टिवीटी रहती थी। सभी एप एप्लीकेशन एजेंसी से उक्त जानकारी मांगी गई है।
0000000000