तत्कालीन सहकारिता निरीक्षक पर धोखाधाड़ी का केस

दैनिक अवन्तिका\ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। चिमनगंज थाना एसआई सुरेन्द्र मंडलोई ने बताया कि सहाकारिता सहायक आयुक्त संजय पिता हीरालाल कौशल निवासी विशाला भवन देवासरोड  ने तत्कालीन सहकारिता निरीक्षक और प्रशासक रहे प्रदीप नाहटा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किये जाने के संबंध में शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया था। जांच के बाद मामले में प्रदीप नाहटा के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 419, 467, 468, 471 में प्रकरण दर्ज किया गया है। तत्कालीन निरीक्षक वर्तमान में नीमच में पदस्थ है। सहकारिता मर्यादित संस्था की जांच में तत्कालीन निरीक्षक रहे प्रदीप नाहटा द्वारा भारत गृह निर्माण सहकारी संस्था मार्यादित के गायत्रीनगर स्थित भूखंड को गैर सदस्यों को धोखे से 2 बार बेचकर लाभ अर्जित किया है। वहीं 81 भूखंड की रजिस्ट्री का शुल्क भी संस्था में जमा नहीं कराकर धोखाधड़ी करना पाया गया है। एसआई मंडलोई के अनुसार प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच शुरू की गई है। जल्द प्रदीप नाहटा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी और साक्ष्य एकत्रित कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।