इंदौर नगर निगम घोटाले में एक और ठेकेदार गिरफ्तार,अब तक 10 पकड़ाए

 

इंदौर। नगर निगम घोटाले में आरोपी बने एक और फरार ठेकेदार राजेंद्र शर्मा को एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अपनी फर्म आरएस कंस्ट्रक्शन के मार्फत उसने फर्जी बिल की 1 करोड़ रुपए की फाइल लगा ली थी। आरोपी ने यह भी कबूला कि उसने दूसरे ठेकेदारों के सा साथ मिलकर भी घोटाले किए हैं।
गौरतलब है कि इंदौर नगर निगम के घोटाले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं। अब तक यह घोटाला 150 करोड रुपए तक पहुंच चुका है । मुख्य आरोपी नगर निगम इंजीनियर अभय राठौर, सब इंजीनियर उदय भदोरिया सहित कई लोग जेल में हैं। कल 10 घोटालेबाज अभी तक गिरफ्तार किया जा चुके हैं। अभी कुछ लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Author: Dainik Awantika