कमजोर प्रजाति के ऊंचे झाड़ों के सिरे काटे जाएं

उज्जैन। मकोड़िया आम से खाक चौक रोड़ पर स्थित बिजली विभाग के पीछे तथा महाराणा प्रताप गार्डन के सामने 70 एमआईजी सेकंड स्थित मकान और विभाग की बीच सीमा पर कमजोर प्रजाति के तीन चार झाड़ लगभग साठ फीट उंचे हो चुके हैं। गौरतलब है कि सिरे उतारने की मौखिक 1912 पर सूचना तथा लिखित सूचना विभाग को 20 दिन पूर्व दी जा चुकी है, किंतु स्थिति यथावत है। झाड़ों पर बंदरों की कूदाफांदी, बरसात तथा आंधी के दौरान इन झाड़ों के टूटने का अंदेशा है और पीछे स्थित हाई टेंशन लाइन के तार टूटने का खतरा है। समय रहते झाड़ों के सिरे की शीघ्र कटींग करवाना जरूरी है।