क्यों भैय्या red light एरिया कहा है इंदौर मे ?
इंदौर। इंदौर जो की हमेशा से अपनी सादगी, समरसता, संस्कार और सुंदरता मे नंबर वन रहा है। वही इंदौर मे आज ज़हर की हवा चल रही है जिसे आप और हम नाईट कल्चर के नाम से जानते है आज बाहर से आये हुए युवा जो सिर्फ पड़ने का हवाला देकर घर से इंदौर आते है वही आज खुले मंच सोशियल मीडिया (इंस्टा ग्राम, फेसबुक पर, स्वतंत्र रूप से प्रश्न करते है इंदौर मे red light एरिया कहा है?,
हिंदू वादी संघठन के कृष्णा वाघ ने नारजगी जताते हुए कहा है कि हमारे इंदौर में क्या होता जा रहा है।
इस प्रकार इंस्टाग्राम पर खुलेआम लोग वायद तरीके से इस तरह की पोस्टिंग कर रहे है। माँ अहिल्या की पावन नगरी को इस तरह से सोशल मीडिया influencer झूठी फैन फोल्लोविंग और नकली फोल्लोवेर्स को रुझाने के लिए इंदौर को बदनाम कर रहे है जो की अपने आप बड़ी विडंबना और शर्म की बात है,
एक और पुलिस है जो बार बार होरही घटनाओ के बाद भी नाईट कल्चर जैसे वायरस पर काबू नहीं कर पा रही है दूसरी और बढ़ती हुई नशे की लत युवाओं का हवन कर रही है
इंदौर के बड़े बड़े दिग्गज जनप्रतिनिधियों द्वारा मीडिया और पत्रकारो के सामने विषय तो ज़रूर लिया जाता है ,परन्तु पुलिस और प्रशासन को किसी भी प्रकार की कोई कमांडिंग नहीं दी जाती है,
आज ये कुछ ऐसे विषय है जो आज हर इन्दोरी के लिए कही ना कही शर्मसार कर रहे है।
इंदौर का मालवीय रूप हटाकर उसे दिल्ली या बम्बई बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस सोशल मीडिया पर भले अपनी नजर रख रही हो, परंतु कार्यवाही के नाम से जीरो नजर आ रही है।
आज एक व्यक्ति ने हिम्मत की है, तो कल लंबी कतार लगने में देर नही लगेगी।