सीमांकन के लिए लोग अनावश्यक परेशान न हों –कलेक्टर

 

 

उज्जैन । सीमांकन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने क्षेत्र में पटवारियों द्वारा किए जा रहे सीमांकन की निगरानी करें। यह देखें कि संबंधित व्यक्ति को समय पर फील्ड बूक उपलब्ध हो। सीमांकन के लिए संबंधित व्यक्ति को अनावश्यक अपेक्षा रखने के उद्देश्य से परेशान करने वाले पटवारियों पर सख्त अनुशासनातकम कार्यवाही की जाए।

यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए। उन्होंने उज्जैन अंतर्गत सीमांकन के लिए अनावश्यक परेशान करने की शिकायत पर जांच कर पटवारी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

Author: Dainik Awantika