आज राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

-जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर आयोजित होगी

 

 

उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 का 23 जून को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी । पहला सत्र प्रातः 10 से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक रहेगा। प्रथम पाली के लिए अभ्यर्थियों का केंद्र पर उपस्थिति का समय प्रातः 9:30 बजे तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:45 बजे रहेगा।

इस परीक्षा के लिए सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी केन्द्राध्यक्षों को विद्युत तथा पेयजल की सतत आपूर्ति के साथ ही परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी, पंखे, बैठक व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है।

 

ये हैं जिला मुख्यालय के 10 केंद्र-

 

जिला मुख्यालय उज्जैन नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर गणेश नगर उज्जैन, महाराज इंटरनेशनल स्कूल अभिलाषा कॉलोनी के पास देवास रोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा चारधाम मंदिर के पास, भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर रेलवे स्टेशन के सामने नीलगंगा, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेंटर 2 हवाई पट्टी के पीछे दताना देवास रोड पोस्ट नरवर,महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेंटर हवाई पट्टी के पीछे दताना देवास रोड , सरस्वती विद्या मंदिर उमावि मारुतिगंज पीपली नाका उज्जैन, सेंट मेरी सीनियर कान्वेंट स्कूल उज्जैन, उज्जैन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवास रोड उज्जैन तथा शासकीय माधव एवं शासकीय माधव आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज रामजनार्दन मंदिर के सामने उज्जैन में निर्धारित समय पर आयोजित होगी।

 

ये रहेगा परीक्षा कक्ष में वर्जित-

 

परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एक्सेसरीज़ जैसे बालो को बांधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स / वालेट, टोपी वर्जित है।

 

 

मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य-

 

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ कोई एक मान्य फोटो युक्त मूल पहचान-पत्र अवश्य लाना होगा। बिना मान्य पहचान-पत्र के परीक्षा-कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (मान्य पहचान पत्र में मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड,  पेन कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक,  केन्द्र शासन/राज्य शासन / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / स्थानीय निकाय/अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् अभ्यर्थियों के मामलों में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान-पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय-पत्र)। अभ्यर्थी को इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा।