रैली और मानव श्रृंखला के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश

 

 

उज्जैन। नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा शनिवार को लक्ष्मी नगर चौराहे से टावर चौक तक स्कूली बच्चों, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर रैली निकाली गई। रैली के प्रारंभ में बच्चों को नशामुक्ति संदेश युक्त टीशर्ट एवं टोपी का वितरण किया गया। सैकड़ों प्रतिभागी हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे। अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ता नारों एवं गीतों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताते हुए चल रहे थे।टावर चौक पहुंचकर प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। विभाग के सहायक संचालक सतीश कुमार सोलंकी ने रैली को संबोधित करते हुए युवा पीढी और विद्यार्थियों को नशे के गंभीर परिणामों से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार, परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र, जागृति नशा मुक्ति केंद्र एवं अन्य नशा मुक्ति से संबंधित एनजीओ ने सहभागिता की। आभार कार्यक्रम की संयोजक एवं समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रुचि मिश्रा ने माना।