मारपीट कर छीने रूपये और मोबाइल रास्ते से निकलने पर 2 भाईयों को बदमाशों ने बनाया बंधक

दैनिक अवन्तिका\ब्रह्मास्त्र उज्जै
उज्जैन। रास्ते से निकलने पर बाइक सवार 2 भाईयों को कुछ बदमाशों ने रोक लिया और रूपयों की मांग करने लगे। भाईयों ने रूपये देने से मना किया तो उन्हे बंधक बना लिया और रस्सी से बांधने के बाद मारपीट कर उनके मोबाइल और जेब में रखे रूपये छीन लिये। भाईयों की शिकायत पर पुलिस ने धारा 341, 327, 365, 294, 323, 506 का प्रकरण दर्ज कर एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है। अन्यों की तलाश की जा रही है।
मामला नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम हिड़ी का होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उन्हेल का रहने वाला रोहित पिता सतीश प्रजापत 16 वर्ष अपने चचेरे भाई कमल पिता देवीलाल प्रजापत 30 वर्ष के साथ महिदपुर सिटी चाचा को लेने बाइक से जा रहे थे। ग्राम हिड़ी के मेनरोड पर दोनों को कुछ बदमाशों ने रोक लिया और कहा कि रास्ते से निकलना है तो रूपये देना होगे। कमल प्रजापत ने रूपये देने से मना किया तो बदमाशों उनके साथ मारपीट की और मेनरोड से एक खेत में ले गये। जहां दोनों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनके पास रखे मोबाइल और कुछ नगद रूपये छीन लिये। दोनों भाईयों को करीब डेढ़ से दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। देर रात दोनों को मुक्त करने के बाद बदमाश भाग निकले। अपने साथ हुई घटना की भाईयों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। एक बदमाश आसिफ उर्फ शिल्पी निवासी ग्राम हिड़ी की पहचान होने पर शनिवार शाम उसे गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ कर उसके 2 अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
0000000000

Author: Dainik Awantika