आकर्षक लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम से नए रूप में दिखेगा महाकाल परिसर
उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर के बाहर ही शीघ्र आकर्षक लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम स्थापित होगा। इससे महाकाल क्षेत्र नए रूप में दिखेगा। महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना के प्रथम चरण के कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गये हैं। कुल 714 करोड़ रुपए की परियोजना में मध्यप्रदेश सरकार 421 करोड़ रुपए की धन राशि खर्च कर रही है। केंद्र सरकार के 271 करोड़ के साथ ही प्रबंध समिति 21 करोड़ की राशि इसमें देगी।
यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में दी। मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में उज्जैन में संचालित निर्माण कार्यों और सौंदर्यीकरण योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव नगरीय विकास मनीष सिंह, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क राघवेंद्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना के कार्यों को आगामी 3 माह में व्यवस्थित रूप से पूर्ण कर लिया जाए। इन कार्यों के पूर्ण होने पर लोकार्पण की तिथि तय होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेंगे और लोकार्पण का अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिए कि महाकाल मंदिर के अलावा उज्जैन के अन्य मंदिरों और दर्शनीय स्थानों का इस तरह विकास हो और अन्य गतिविधियां भी संचालित हों जिससे श्रद्धालु और पर्यटक एक दो दिन रुकना चाहें। श्रद्धालु यहां की यात्रा के बाद पूर्ण आनंद और संतोष का भाव लेकर जाएं।