पुलिस ने 165 के खिलाफ की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

दैनिक अवन्तिका\ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। अपराधों पर अंकुश बनाए रखने और अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार-शनिवार रात पुलिस ने अभियान के तहत  165 गुंडे-बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ में कार्रवाई करते हुए बाउंड ओव्हर किया है। पुलिस के अनुसार जिले में 11 बदमाशों के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई। 129 बदमाशों के खिलाफ धारा 107, 116 और 25 के खिलाफ धारा 110 की कार्रवाई की गई। अभियान में पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्र में 1 स्थाई, 65 गिरफ्तरी और 73 जमानती वारंट तामिल कराने सफलता प्राप्त की है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा जहां गुंडे बदमाशों पर नजर रखी जा रही है वही शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई चल रही है। वाहन चैकिंग के दौरान 16 वाहन चालको के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार वाहन चलाने की हिदायत दी गई है।