हिंदुजा परिवार एक ही दिन में बरी

नौकरों के शोषण मामले में शिकायतकर्ताओं ने आरोप वापस लिए

ब्रह्मास्त्र लंदन

भारतीय मूल के कारोबारी और ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार को स्विट्जरलैंड की ऊपरी अदालत ने शनिवार को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। एक दिन पहले 21 जून को लोअर कोर्ट ने हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को नौकरों के शोषण मामले में जेल की सजा सुनाई थी।
बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा को साढ़े चार साल की सजा मिली थी। वहीं उनके बेटे अजय और बहू नम्रता को चार साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया था। इसके बाद परिवार ने फैसले को अपर कोर्ट में चुनौती दी थी।

अब हिंदुजा परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि अपर कोर्ट ने सभी गंभीर आरोप खारिज कर दिए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं ने सभी आरोप वापस ले लिए हैं। कोर्ट में गवाही देते हुए उन्होंने कहा, हमें ऐसे बयानों पर साइन करने के लिए गुमराह किया गया था, जिन्हें हम नहीं समझते थे। हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हंदुजा परिवार पर उनके स्विट्जरलैंड विला में काम करने वाले लोगों का शोषण करने के आरोप लगे थे।

Author: Dainik Awantika