एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन पर लगाये थे आरोप पाटीदार इंटरनेशल स्कूल में हुए पथराव का सामने आया वीडियो
उज्जैन। पाटीदार इंटरनेशल स्कूल में शुक्रवार को मचे बबाल के बाद रविवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव किया जा रहा है और तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं शिक्षिका के साथ अभद्रता व्यवहार किया जा रहा है। घटनाक्रम के बाद एबीवीपी की महिला कार्यकर्ता ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया था और शिक्षिक द्वारा हाथ पकड़ने की बात कहीं थी। मक्सीरोड स्थित पाटीदार इंटरनेशल स्कूल में शुक्रवार को उस वक्त बबाल मच गया था, जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओ को पता चला था कि स्कूल प्रबंधन 10 वीं के दो विद्यार्थियों का टीसी देने के एवज में 11 वीं की फीस भरने की मांग कर रहा है। एबीवीपी के कार्यकर्ता महामंत्री आदर्श चौधरी और सह महामंत्री साक्षी यादव के साथ प्रबंधन से बात करने पहुंचे थे। लेकिन हालत बेकाबू हो गये थे। नौबत यहां तक आ गई थी कि बाबल शांत करने पहुंची पुलिस के साथ ही हाथपाई हो गई। हंगामा बढ़ने पर एबीवीपी कार्याकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाने के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किये जाने और 3 कार्यकर्ताओं को चोंट लगने के आरोप एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाते हुए कार्रवाई की मांग रख दी थी। एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिये थे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से टीसी संबंधित जाने लेने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं थी। लेकिन अब स्कूल प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने रखा है। जिसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता पर पथराव करने, परिसर में रखे गमले तोड़े, स्कूल के कांच फोड़ने और डायरेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के साथ शिक्षिका के साथ अभद्रता करने की बात कहीं है। वीडियो में सबकुछ दिखाई देने की बात स्कूल के प्राचार्य अमित विश्वकर्मा ने कही है। उनका कहना था कि हंगामा करने वालों ने पुलिस के साथ भी झूमाझटकी की है। ऐसा लगा रहा था कि वह बात करने नहीं बबाल करने आये थे। उन्होने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है। गौरतलब हो कि एसपी ने घटना के बाद दोनों पक्षों से चर्चा करने और फुटेज देखने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कहीं थी अब देखना है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से सामने आये फुटेज के बाद आगे क्या कार्रवाई होगी।