बिल्डिंग से कूदने वाली छात्रा आॅनलाइन गेम से डिप्रेस्ड थी

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में 18 जून को 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने वाली 7वीं की छात्रा अंजलि (13) एक गेम में फंस चुकी थी। भाई आदित्य ने पुलिस को बताया कि अंजलि अपने आईपैड पर रो-ब्लॉक्स नाम का गेम खेलती थी। वह कई घंटों तक लगातार कमरे में अकेले रहती थी। बहुत बार टोका भी, लेकिन गेम से उसका मोह छूटता ही नहीं था।

अंजलि ने गेम में 45 दोस्त बना लिए थे, जो गेम में उसके साथ आॅनलाइन जुड़े रहते थे। हालांकि अभी पुलिस गेम को आत्महत्या की वजह नहीं मान रही, लेकिन इस गेम के कारण ऊंचाई से बिना डर के कूदने की बात से इनकार भी नहीं कर रही। एसआई खुशबू परमार ने बताया कि अंजलि का आईपैड अब भी उसके पासवर्ड से लॉक है। इसे कंपनी भिजवाकर ओपन करवाना पड़ेगा। परिजन द्वारा बताए गए संभावित सभी पासवर्ड डालकर खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। भाई के बयान के आधार पर गेम भी कारण के रूप में सामने आ रहा है। अंजलि अपनी मां का मोबाइल लेकर सहेलियों से बात करती थी। उसकी विशाखापट्टनम में स्कूल की जो सहेलियां बनी थीं, उनसे ज्यादा अटैचमेंट रहा है। पुलिस ने जब सहेलियों के मोबाइल फोन की चैट देखी तो पता चला कि कुछ सहेलियों को वह अपने घर की गैलरी से ऊंचाई के फोटो भेजा करती थी।