वैन से बांधकर एटीएम ले भागे चोर, 61 किमी तक पीछा करती रही पुलिस

बीड। महाराष्ट्र के बीड में एक बड़ी अजीब चोरी की घटना सामने आई है। जिसमें नकाबपोश चोरों ने सीधे एटीएम में घुसकर, एटीएम को वैन से बांधकर उसे ही चुराकर ले गए। पुलिस ने कई दूर तक इनका पीछा किया, आखिरकार पुलिस ने एटीएम को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने 21 लाख 13 हजार 700 रुपए का नकद कैश बरामद किया है। एटीएम चोरी करने का पूरा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है। चोरों ने अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए अपने चेहरों पर मास्क लगा रखे थे। साथ ही उनके पास एटीएम उखाड़ने के लिए मोटी रस्सी भी थी। उन्होंने रस्सी से पहले एटीएम के ऊपरी हिस्से को अलग किया और फिर दूसरी बार में उन्होंने रस्सी की मदद पूरा एटीएम उखाड़ लिया।

Author: Dainik Awantika