इंदौर में 28 जून को रोजगार मेला, 9 कंपनियां 500 युवाओं को देंगी नौकरी
इंदौर। शहर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 28 जून को यह रोजगार मेला पोलोग्राउंड क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
इसमें 9 कंपनियां पांच सौ से अधिक युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार उपलब्ध कराएगी। साक्षात्कार के आधार पर प्रारंभिक चयन किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
ये कंपनियां करेंगी युवाओं का चयन
उप संचालक रोजगार पीएस मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे सोलर माईन्सय, ईको इंटरप्रायसेस, झील फैशन वेयर, चाटपुचका फुड्स, जस्ट डॉयल, चैनल प्ले, जॉना स्माल फायनेन्स, बी-ऐबल, मेनपॉवर सर्विसेज (एसजीएस) आदि द्वारा लगभग 500 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए होगा सिलेक्शन
रोजगार मेले में प्रमुख रूप से समन्वयक, शेफ, मोबालाईजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, सेल्स, सुरक्षा गार्ड, हेल्पर आदि पदों पर भर्ती होगी। रोजगार मेले में कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयन करेंगे।
रोजगार मेले में नौकरी के लिए आने वाले आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष हैं। इसमें अशिक्षित से लेकर स्नातकोत्तर तक पढ़े आवेदक शामिल हो सकते हैं। किसी भी विशेष विषय में उर्तीण और तकनीकी योग्यता के आवेदक भी मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।