सिवनी जिले में बीते दिनों धूमा, धनोरा और पलारी थाना क्षेत्रों में मवेशी मृत अवस्था में मिले थे। जिनकी गला रेत कर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को हटा दिया गया था। उनके स्थान पर नवागत पुलिस अधीक्षक के रूप में सुनील कुमार मेहता को सिवनी की कमान सौंपी गई।
साेमवार शाम को नवागत एसपी सुनील कुमार मेहता ने पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभार लेने के बाद एसपी ने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था स्थापित करना मेरी प्राथमिकता होगी। सुनील कुमार मेहता इसके पहले इंदौर के देहात में पदस्थ थे।