आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 7 प्रकरण दर्ज किए

देवास। सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग के वृत्त कन्नौद, बागली एवं खातेगांव की संयुक्त दल द्वारा वृत्त कन्नौद के कंटाफोड़ क्षेत्र के गोदना, जानसुर, गाजाखेड़ी तथा खातेगांव क्षेत्र में नेमावर एवं पिपलिया नानकर, खल में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(1) के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये। कार्यवाही में कुल 20 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 500 किलोग्राम महुआ लाहन, 90 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 60 हजार 300 रूपए है।

Author: Dainik Awantika