कवि सम्मेलन मे मीसा बंदियों का किया सम्मान, 7 जुलाई को भी होगा
सुसनेर। देश मे तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने व तीसरी बार राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रोडमल नागर के विजयी होने पर स्वामी विवेकानंद युवा मंच के तत्वाधान मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके साथ ही आपातकाल की वर्षगांठ पर मीसा बंदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी शुरूआत कवि डॉ आदित्य जैन कोटा, गौरव चौहान लखनऊ, सुश्री मनीषा सक्सेना दिल्ली, अर्जुन अल्हट चेचट, गिरिराज अमेटा मोड़क, हरिओम शर्मा सुसनेर के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन कर शुरूआत की गई। जिसके बाद मीसा बंदीयो का प्रभु श्री राम की तस्वीर भेंट कर प्रदीप सोनी, पवन शर्मा, डॉ सौरभ जैन के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसके कवि सम्मेलन की शुरूआत जैसे ही हुई बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। कवि सम्मेलन का आयोजन अब 7 जुलाई को जामुनिया रोड स्थित सुमन मैरिज गार्डन मे होगा। कार्यक्रम मे भाजपा महामंत्री डॉ गजेंद्र सिँह चंद्रावत, मंडल अध्यक्ष मोहन सिँह, पवन वेदिया, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रवेश गुप्ता, भाजपा नेता कमल गर्ग, कालूसिँह आदि उपस्थित रहे है।