लाखों की फसल ठिकाने लगाकर खरीदी जमीन
उज्जैन। ट्रेडिंग कारोबार का झांसा देकर किसानों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाश को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। उसकी पत्नी को अग्रिम जमानत मिल चुकी थी। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। दिसंबर 2020 में दाऊदखेडी में रहने वाले दारासिंह चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने 14 किसानों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले हाटकेश्वर निवासी द पति महेश पिता लक्ष्मण सावलेचा और उसकी पत्नी संतोषीबाई के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया था। 2 दिन पहले राजगढ़ से महेश को गिर तार किया। प्रकरण दर्ज होने के बाद उसकी पत्नी ने न्यायालय में अग्रिम जमानत लगाई थी जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया था। महेश को थाने लाने के बाद शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील के अनुसार महेश से पूछताछ में सामने आया कि उसने किसानों से फसल लेने के बाद मंडी में ठिकाने लगा दी थी। जिसका पैसा मिलने के बाद जमीन खरीदी है। वह मूलरुप से राजगढ़ का ही रहने वाला है। टीआई के अनुसार पत्नी को बुलाकर उसके भी बयान दर्ज किये जाएंगे। किसानों से धोखाधड़ी कर खरीदी गई जमीन की जानकारी जुटाई जा रही है। रिमांड अवधि में इस बात का पता भी लगाा जाएगा कि उसने किसानों की फसल किन लोगों को बेची है।