इंदौर। नगर निगम में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आयुक्त शिवम वर्मा का अंदाज सभी शिकायकर्ताओं का मनोबल बढ़ा देता है। दरअसल शिवम वर्मा लोगों की शिकायत सुनने कक्ष से बाहर भी आ जाते हैं। इस मंगलवार को भी आयुक्त कक्ष से बाहर निकलकर उन लोगों की शिकायत सुनने परिसर में आ गए, जो शारीरिक रूप से असक्षम हैं। ऐसी ही एक महिला अपने भाई की अनुकंपा नियुक्ति के लिए पिछले कई सालों से संघर्ष कर रही है। इस बार भी जब वह जनसुनवाई में पहुंची, तो आयुक्त उनकी बात सुनने कक्ष से बाहर निकल कर परिसर में आ गए। इस दौरान आयुक्त ने महिला की पूरी बात सुनी और अधीनस्थों को उनके प्रकरण के जल्द निराकरण के निर्देश दिए।