इंदौर में 1784 नये कोरोना पॉजीटिव

इंदौर में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज बनी हुई है इस बीच देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में छह लोगों की मौत होना सामने आया है। वहीं 1784 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 14203 पहुंच चुकी है। शनिवार को 10432 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई थी जिसमें 145 रिपीट हुए वहीं 8489 नेगेटिव थे। स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 3658 रहा है।

Author: Dainik Awantika