डॉक्टर दंपति को हरा-भरा वृक्ष काटना पड़ा महंगा
उज्जैन। निजी अस्पताल परिसर जेके नर्सिंग होम में कुल्हाड़ी से हरे वृक्ष की हत्या करना डॉक्टर दंपत्ति को भारी पड़ गया। नगर निगम के उद्यान अधिकारी ने म.प्र. वृक्ष परिक्षण नगरीय क्षेत्र अधिनियम की धारा के साथ प्रीवेशन ऑफ डेमेज 2 पब्लिक प्रापर्टी एक्ट के तहत दोनों पर केस दर्ज कराया है। सिंधी कॉलोनी चौराहा पर बने जेके नर्सिंग होम परिसर में शुक्रवार को हरे भरे वृक्ष पर दो लोग कुल्हाड़ी चलाकर काटने के प्रयास में लगे हुए थे। आधे से अधिक वृक्ष को काट दिया था। जागरूक नागरिकों द्वारा मामले की सूचना नगर निगम वन उद्यान अधिकारी को दर्ज कराई गई। निगम अधिकारी प्रदीप सोलंकी मौके पर पहुंचे तो सामने आया कि वृक्ष को काटने का काम नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर कात्यायन मिश्रा और उनकी डॉक्टर पत्नी जया मिश्रा के इशारे पर किया जा रहा है। जैसे ही निगम अधिकारी ने कुल्हाड़ी चला रहे लोगों को अपना परिचय दिया वह मौके से भाग निकले। अधिकारी द्वारा हरा-भरा वृक्ष बिना अनुमति के काटे जाने पर मामले की शिकायत माधव नगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार को जांच के बाद मामले में डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ धारा 3, 18 और मप्र. प्रीवेशन ऑफ डेमेज 2 पब्लिक प्रापर्टी 3 (1) में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।